-बलिया में विरोध प्रदर्शन
-जिलाधिकारी कक्ष में ज्ञापन देने गए शिष्टमंडल के साथ तलवार लेकर गए नारद राय
शशिकांत ओझा
बलिया : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर एक तरफ हर जगह विरोध चल रहा है। तो बलिया में जनाक्रोश देखा गया। कलेक्ट्रेट पहुंच कर लोगों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने पहुंचे शिष्टमंडल में शामिल पूर्वमंत्री नारद राय का तलवार लेकर जाना चर्चा में रहा। पूर्व मंत्री नारद राय ने विरोध प्रदर्शन में तलवार लहराते हुए अपना विरोध जताया।
भाजपा के पूर्व मंत्रियों, विधायक तथा पूर्व विधायकों के साथ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे पूर्व मंत्री नारद राय हाथ में तलवार लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध करते नजर आये। बांग्लादेश की चर्चा पूरे देश में जोरों पर है, बलिया में भी यह देखने को मिला। शहर स्थित रामलीला मैदान में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होकर सभा किए। उसके बाद जुलूस के रूप में एक साथ होकर शहर भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय लोग पहुंच गए। तथा राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। टीडी कालेज चौराहे पर ही भीड़ को तो पुलिस ने रोक दिया। वहां से एक शिष्टमंडल कलेक्ट्रेट में दाखिल हुआ। राम कुमार तिवारी की अगुवाई में गए शिष्टमंडल में भाजपा के शीर्ष नेता भी शामिल हुए। शिष्टमंडल में पूर्व मंत्री नारद राय का तलवार लेकर शामिल होना चर्चा में रहा। पूर्व मंत्री नारद राय तलवार लेकर ही कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी के कक्ष में भी दाखिल हुए थे।