
-यूपी वालीबाल टीम कैंप
-पीएम श्री विद्यालय नरही के खेल मैदान में तैयार हो रही बालक बालिका टीम
-69वें राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए तैयार हो रही टीम

शशिकांत ओझा
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली अंडर 19 बालक व बालिका उत्तर प्रदेश प्रदेश वॉलीबाल टीम को पुनः राष्ट्रीय चैंपियन बनाने के लिए पीएम श्री विद्यालय के मैदान में नीरज राय व मो.फहीम हल्की ठंडी में खुद का पसीना बहा तैयार कर रहे हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता मध्यप्रदेश में होनी है।

स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया की 96वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश बालक और बालिका (अंडर 19) की टीम तैयार है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता मध्यप्रदेश में आयोजित होनी है। उत्तर प्रदेश की बालक बालिका टीम का प्रशिक्षण शिविर (ट्रेनिंग कैंप) प्रदेश के आखिरी छोर पर स्थित बलिया जनपद में आयोजित है। उत्तर प्रदेश की टीम को तैयार को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी नीरज राय और मो. फहीम को मिली है। पीएम श्री विद्यालय नरही में पिछले एक सप्ताह से नीरज राय और मो. फहीम खिलाड़ियों संग खूब पसीना बहा रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर के बाद टीम जिम्मेदारों के साथ मध्यप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना होगी।




