-अभियान चला लिया शपथ
-बलिया पुलिस द्वारा चालाया गया नशा मुक्ति अभियान
-नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य नशे से मुक्ति दिलाना
बलिया : देश प्रदेश के सभी जिम्मेदार लोगों के मन में एक सपना है कि अपना भारत वर्ष नशे से मुक्त हो। नशा मुक्त भारत को सपना ही नहीं संकल्प मानकर बलिया पुलिस चल रही है। बलिया पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों ने पिछले दिनों नशा मुक्ति अभियान के क्रम में स्वयं और पब्लिक के बीच शपथ दिला भारत को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया और दिलाया।
जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों तथा समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगो को किया गया जागरूक, नशीले पदार्थों का सेवन न करने की दिलायी गयी शपथ। भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान वर्ष 2020-21 से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य देश में मादक पदार्थों की उत्पादन की रोकथाम करना, साथ ही देश की आबादी के बड़े भाग को नशे की प्रवृति से बचाना है। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में नशा मुक्ति हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण तथा समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया गया । सिओ सिटी प्रीती त्रिपाठी द्वारा SHO कोतवाली प्रवीण सिंह व यातायात प्रभारी विश्वदीप सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ शहर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे आदि स्थानों पर जाकर लोगो जागरूक करते हुए नशीले पदार्थों का सेवन न करने की शपथ दिलायी गयी।
क्षेत्राधिकारी सदर/यातायात शिवराम कुशवाहा द्वारा थाना फेफना पुलिस टीम के साथ फेफना तिराहे पर गोष्ठी कर लोगो जागरूक किया गया इसके पश्चात थाना फेफना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर जागरूकता रैली निकाली गयी। इसी प्रकार थाना सिकन्दरपुर में क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर भूषण वर्मा द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए शपथ दिलाय़ी गयी। थाना बैरिया, खेजुरी, मनियर, बांसडीह, बांसडीह रोड, गड़वार, दुबहड़, दोकटी, नगरा, नरही, उभांव,रसड़ा जनपद के समस्त थानों द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगो को जागरूक किया गया व नशीले पदार्थों का सेवन न करने की अपील करते हुए शपथ दिलायी गयी। ।
” नशा मुक्ति अभियान के तहत इंस्पेक्टर बांसडीह ने किया जागरूक “
रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : नशा कोई भी हो बहुत खराब चीज है। नशा मुक्ति अभियान के तहत इन दिनों यूपी पुलिस खुद ही लोगों को जागरूक कर रही है।ऐसे में बांसडीह थाना इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र को अंबेडकर तिराहा पर लोगों समझाते हुए देखा गया।
नशा में शराब की बात करें तो बिहार में शराब पूर्ण तया बंद है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है।शराब के अलावा नशा कई तरह के होते हैं।जिसकी जो लत पड़ जाती है उसी में वो लोग लीन हो जाते हैं। फिर भी पुलिस हर संभव प्रयास में है कि नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जाय।बांसडीह अंबेडकर तिराहा पर लोगों को इकट्ठा कर कोतवाली निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र ने उक्त अभियान के तहत लोगों को समझाया।कहा कि शरीर को नशा खोखला कर देता है।कच्ची शराब सेवन करने वाले लोग जान की बाजी लगाकर शराब पीते हैं। जो बहुत ही हानिकारक होता है।उन्होंने सवाल किया कि अगर आप घर में नशा करते हैं ? तो आपके बच्चों पर क्या असर पड़ेगा। कभी नही सोचा होगा। समाज, परिवार में आंख से आंख मिलाकर शायद आप बात नही कर पाएंगे।क्षेत्र में अगर कच्ची शराब बनती है, बेची जाती है वह बिल्कुल गलत है। इस तरह की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाय। गलत काम का बढ़ावा देना उचित नहीं।