Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने दिया स्कूली छात्रों को नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी

-पुलिस का सामाजिक कार्य

-छात्र-छात्राओं को जागरूक कर किया नशा नहीं करने की अपील

शशिकांत ओझा

बलिया : नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत देश में 12 से 26 जून तक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनपद के नागरिकों से नशा न करने व नशा त्यागने की अपील कर युवाओं को मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। समाज को बेहतर बनाने के इस पुनीत कार्य में पुलिस अग्रणी भूमिका निभा रही है।  

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशन में सोमवार को क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा के नेतृत्व में सिकंदरपुर कस्बा में नशा मुक्त भारत अभियान के संबंध में नशा मुक्ति टीम द्वारा कस्बा क्षेत्र के विद्यालय में जागर छात्र/छात्राओं व युवाओं से नशा त्यागने की अपील करते हुये नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।

क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर द्वारा छात्र/छात्राओ को जागरुक करते हुये बताया गया कि आज की युवा पीढ़ी शराब, तंबाकू उत्पाद, चरस, अफीम सहित अन्य नशीले पदार्थो आदि का इस्तेमाल कर रही है। नशे की लत युवाओं को पथभ्रष्ट कर रही है। नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है। समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है। इस मौके पर उपस्थित विद्यालय की छात्राओं द्वारा पोस्टर बनाया गया था जिसके माध्यम से नशा ना करने की अपील की गयी ।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking