Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

रक्षाबंधन के मद्देनजर छापेमारी, विभाग ने नष्ट कराया 1.75 कुन्तल दूषित पनीर

-बड़ी कार्रवाई

-कटहल नाला सिटी माल के पीछे मिलावटी पनीर बनने की सूचना पर हुई थी छापेमारी

-रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए एक्शनमोड में है खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग

शशिकांत ओझा

बलिया :  रक्षाबन्धन पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पूरी तरह एक्शनमोड मोड है। विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में प्रवर्तन दल को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने छापेमारी करके लगभग 1.75 कुन्तल दूषित पनीर को पकड़ा और उसे मौके पर ही विनष्ट कराया। जिसकी अनुमानित कीमत  65 हजार रुपए है। वही टीम ने 9 प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थो के 13 नमूने भी जांच के लिए संग्रहित किया है।

प्रवर्तन दल को कटहल नाला सिटी माल के पीछे  मिलावटी पनीर बनाने की सूचना मिली। जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने तत्काल छापेमारी की। जिसमे लगभग 1.75 कुन्तल दूषित पनीर को पकड़ा गया। जिसकी कीमत लगभग 65 हजार आंकी गयी है। जिसे मौके पर ही विनष्ट कराया गया। इसके बाद टीम ने नगर पालिका क्षेत्र जमकर अभियान चलाया और 9 प्रतिष्ठानों से पेडा, पनीर, स्किम्ड मिल्क पाउडर, छेना की मिठाई, बूँदी का लडडू, बेसन का लडडू, डोडा बर्फी, खोया बर्फी आदि के 13 नमूने संग्रहित किए। सहायक आयुक्त (द्वितीय) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि संग्रहित किये गये नमूनों को प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कर्रवाई की जाएगी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking