

बलिया : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के आदेशानुसार प्रभारी सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन सर्वेश कुमार मिश्र के निर्देशन पर राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए युद्ध स्तर पर प्रचार हो रहा है।

06 म ई को इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा नामित पराविधिक स्वयंसेवकगण छोटेलाल गिरि, आशुतोष कुमार यादव, विजय शंकर, लाल बाबू , धनंजय कुमार शास्त्री द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 मई 2022 के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जनसामान्य के मध्य पंपलेट वितरण किया गया। जनसामान्य से आग्रह किया गया कि वे अपने सभी प्रकार के मामलों जो जुर्माने से दंडनीय हो अथवा पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, बिजली के मामले, टेलीफोन बिल के मामले, टैक्स के मामले, चेक बाउंस के मामले, सुलह योग्य फौजदारी मामले इत्यादि का पूर्ण और प्रभावी समाधान प्राप्त कर सकते हैं उक्त आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं।

