Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

अभिनय कला सीखने के बाद व्यक्ति का व्यक्तित्व बदल जाता है : डा. सिन्हा

-नाट्य कार्यशाला का उद्घाटन

-उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ व संकल्प संस्था बलिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन

बलिया :  अभिनय कला एक ऐसी कला है जिसको सिखने के बाद व्यक्ति का व्यक्तित्व बदल जाता है। उक्त बातें टाउन इंटर कॉलेज बलिया के प्रधानाचार्य डाॅ. अखिलेश सिन्हा ने नाट्य कार्यशाला के उद्घाटन पर कही। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

डा. अखिलेश सिन्हा ने कहा कि बलिया के नौजवानों के लिए खास कर जो अभिनय में अभिरूचि रखते हैं उनके लिए एक बड़ा अवसर है यह कार्यशाला। 16 जुलाई को टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में 30 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का उद्घाटन हुआ। कार्यशाला के निदेशक रंग निर्देशक आशीष त्रिवेदी ने बताया कि  उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ व संकल्प साहित्यिक , सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया के संयुक्त तत्वाधान में 30 दिवसीय निःशुल्क प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह कार्यशाला आयोजित की गई  है ।

इसमें 18 साल से ऊपर के लड़के – लड़कियां प्रतिभाग कर सकते हैं । कार्यशाला प्रतिदिन दिन में 1 बजे से 4 बजे तक टाउन इंटर कॉलेज बलिया के प्रांगण में चलेगी। उन्होंने बताया की कार्यशाला में अभिनय की बारीकियां सिखाई जाएंगी एवं बलिया के 1942 के क्रांतिकारी इतिहास पर आधारित नाटक “क्रांति1942 बलिया” की तैयारी कराई जाएगी। इसका मंचन 19 अगस्त 2022 को बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह साल 1942 के आंदोलन का 80 वर्ष है और इस नाटक में भी  80 कलाकार प्रतिभाग करेंगे। यह बलिया के रंगमंच पर एक नया रिकार्ड होगा।

सभी प्रतिभागियों को संगीत नाटक एकेडमी लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। आशीष त्रिवेदी ने इस संदर्भ कहा कि जो भी कार्यशाला में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए   रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है ।  अंतिम तिथि 20 जुलाई है। कार्यशाला नि:शुल्क है। इस अवसर पर श्री गुरु स्वरूप, स्नेह प्रकाश, राजेश कुमार श्रीवास्तव, कृष्णनंद, बड़े लाल भारद्वाज, नवीन तिवारी, रंगकर्मी आनन्द कुमार चौहान, ट्विंकल गुप्ता, अरविंद कुमार गुप्ता, अनुपम पाण्डेय, शुभम, आलोक, विमल कुमार, ज्योति, सोनी पाण्डेय, कुसुम मिश्रा, कृष्ण कुमार यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking