Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

नाव हादसे के अभियुक्त दो नाविकों को फेफना पुलिस ने किया गिरफ्तार

-माल्देपुर नाव हादसा

-मुंडन संस्कार के ओहार में ओवरलोडिंग के कारण पलटी थी नाव, चार की मौत

शशिकांत ओझा

बलिया : थाना फेफना अंतर्गत माल्देपुर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार में ओहार का आयोजन था। काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी घाट पर आए हुए थे । इसी दौरान थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुई कि एक नाव गंगा नदी में पलट जाने से कुछ श्रद्धालु  गंगा नदी में डूब गए। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने बिना अनुमति नांव चलाने और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले फरार नाविकों पर कार्रवाई की बात की।

इसी क्रम में आज मंगलवार को थाना फेफना उ0नि0  मय पुलिस टीम ने माल्देपुर शिवमन्दिर के पास से मनुजी पुत्र भरदुल निवासी माल्देपुर थाना फेफना और रामदयाल पुत्र श्यामसुन्दर विन्द निवासी हैवतपुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में नाविकों ने बताया कि माल्देपुर घाट में अपनी नाव में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने के कारण ही हमारी नाव नदी में डूबी। हम लोग डर कर वहाँ से भाग गए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking