-एनसीसी सर्टिफिकेट
-पुलिस लाइन के मैदान में हुई लिखित व प्रायोगिक परीक्षा
बलिया : एनसीसी ग्रुप मुख्यालय बीएचयू वाराणसी ‘ए’ के निर्देशन में 90 एवं 93 यूपी एनसीसी बटालियन बलिया की एनसीसी ‘बी’ प्रमाण पत्र की प्रायोगिक तथा लिखित परीक्षा 13 मार्च को पुलिस लाइन के मैदान में संपन्न हुई। परीक्षा में जिले के 1112 कैडेटों ने प्रतिभाग किया।
इस परीक्षा को संपादित करने में प्रीसाइडिंग ऑफिसर कर्नल चार्ज पोलूश, कर्नल जीएस तुलसी थे, जो काफी सक्रिय रहे। 93 यूपी बटालियन बलिया के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम हनु राव, एनसीसी अधिकारी मेजर अरविंद नेत्र पांडेय, मेजर धनंजय सिंह ,मेजर एसके पांडेय, कैप्टन हरेंद्र सिंह, कैप्टन राज प्रकाश, लेफ्टिनेंट रवि शंकर, लेफ्टिनेंट हरिश्चंद्र, लेफ्टिनेंट आरपी यादव, लेफ्टिनेंट शकील केयरटेकर बृजेश कुमार सिंह आशीष कुमार यादव, जेसीआई सहित अन्य पीआई स्टाफ उपस्थिति रहे। इस दौरान एनसीसी अधिकारी नकल बिहीन परीक्षा को लेकर लगातार चक्रण करते रहे। यह प्रमाण पत्र कैडेटों को फोर्स एवं अन्य परीक्षाओं में काफी मददगार साबित होता है।