

-जनसंवाद कार्यक्रम
-सोबईबांध, बाराबांध, जनऊपुर, अभईपुर, भलुही, बाराबांध और नारायनपाली में कार्यक्रम


शशिकांत ओझा
बलिया : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 72 बलिया के भाजपा उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र फेफना के आधा दर्जन गांवों जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनता जनार्दन से मिले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खुद के लिए आशीर्वाद मांगा।


भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नीरज शेखर विधानसभा फेफना में रविवार को पूरे दिन गांव गांव भ्रमण कृ लोकतंत्र के विधाताओं के यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लोकसभा उम्मीदवार नीरज शेखर ने जनता जनार्दन से कहा कि प्रधानमंत्री देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर लोकतंत्र के इस महायज्ञ चुनाव के यज्ञ में उतरे हैं। हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सभी भाजपा के पक्ष में मतदान कर उनके संकल्प को मजबूती दें। कहा कि 400 पार का नारा प्रधानमंत्री ने दिया है उसमें बलिया की सहभागिता होनी चाहिए। कहा प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष ने मुझे लोकसभा से उम्मीदवारी देकर हमारे पिताजी का सम्मान किया है। अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि मैं आपके साथ सदैव रहूंगा।

नीरज शेखर ने कहा कि आपका आशीर्वाद हमें और मजबूत करेगा। पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने देश और प्रदेश को विकसित करने की दिशा में जो मुहिम चलाई है उसके लिए नीरज शेखर को दिल्ली पहुंचाना हमलोगों की जिम्मेदारी है। पूर्व मंत्री ने अपने पुराने दावे एक लाख पार को याद दिलाते हुए सभी को संकल्प दिलाया। वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र पाठक टुनजी ने सभी से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की सिफारिश की। जनसंवाद कार्यक्रम सोबईबांध, भलुही, जनऊपुर, अभईपुर, बाराबांध और नारायनपाली गांव में संपन्न हुआ।