-लोकसभा चुनाव 2024
-स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार को बताया अपनी पहली प्राथमिकता
शशिकांत ओझा
बलिया : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 72 बलिया से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से पूर्व अपना संकल्प पत्र जारी किया। मीडिया के समक्ष अपने संकल्प पत्र को घोषित करते हुए बताया कि शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार हमारी प्राथमिकता है। बलिया में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया जाएगा।
प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक, पूर्व मंत्री छट्ठू राम सहित कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी किया गया। इस दौरान नीरज शेखर ने कहा कि यह संकल्प पत्र बलिया के चौतरफा विकास और समृद्धि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाएगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के सहयोग से लोकसभा क्षेत्र बलिया में उद्योग लगाया जाएगा। बलिया लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी। बलिया लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कालेज की स्थापना की जाएगी। स्वयं सहायता समूह के आधार पर रोजगार सृजन होगा। महर्षि भृगु मंदिर कारीडोर सहित बलिया शहर के शहीद पार्क को अति बेहतरीन, धोबी घाट, स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के लिए बेहतर म्यूजियम स्थापित किया जाएगा।
कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को बताया। कहा पहले अराजकता का प्रदेश उत्तर प्रदेश था, आज उत्तर प्रदेश देश नहीं दुनिया में अनूठा है। बलिया राजनीतिक धरती है। देश से पहले आजाद हो गया। बलिया ने दोनों बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना आशीर्वाद दिया तीसरी बार भी नीरज शेखर को भेज बलिया आशीर्वाद देगा।