Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सघन जनसंपर्क कर लोकतंत्र के विधाता “जनता” का आशीर्वाद ले रहे नीरज शेखर

-लोकसभा चुनाव 2024

-भाजपा उम्मीदवार को जगह जगह लोग ले रहे सिर आंखों पर

-दिन प्रतिदिन पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र की टैंपो हो रही हाई

शशिकांत ओझा

बलिया : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बलिया में “लोकतंत्र का महायज्ञ” लोकसभा चुनाव 2024 की आहुति एक जून को डाली जानी है। शासन, प्रशासन और राजनीतिक दल सभी यज्ञ में अधिक से अधिक आहूति के लिए जनता जनार्दन के पास सिफारिश लेकर पहुंच रहे हैं। उम्मीदवार भी जनता के दरबार में मत्था टेक आशीर्वाद लेने हेतु प्रयत्नशील है। बलिया लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सघन जनसंपर्क के माध्यम से जनता जनार्दन के दरबार में मत्था टेक आशीर्वाद की याचना कर रहे हैं। जनता भी नीरज शेखर को जगह-जगह सिर आंखों पर ले रही है और अपना आशीर्वाद दे रही है। चुनाव में नीरज शेखर की टेंपो दिन प्रतिदिन हाई होती जा रही है।

भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी नीरज शेखर कई दिनों से मंडल बैठकों के उपरांत भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं से संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याणकारी योजनाओं और राष्ट्रवादी विचारों को जन-जन तक पहुंचा उनका आशीर्वाद और समर्थन लेने की बात कर रहे हैं।

सघन जनसंपर्क और जनसंवाद की श्रृंखला में बलिया नगर के सतनी सराय में पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेलहरी बब्लू तिवारी एवं वर्तमान ब्लाॅक प्रमुख बेलहरी शशांक तिवारी मुलाकात की। नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में ललित चौधरी, छोटेलाल, राम अवतार जी से मुलाकात के तदोपरांत उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ उनके जनसंपर्क कार्यालय पर पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं चर्चा की। इस दौरान चुनाव को लेकर योजना रचना तैयार हुई।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking