-लोकसभा चुनाव 2024
-जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु रहे आयोजन के मुख्य अतिथि
शशिकांत ओझा
बलिया : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 72 बलिया के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के विधानसभा क्षेत्र बैरिया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु रहे।
बैरिया विधानसभा के कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए आम जन के बीच जाकर मत मांगने की बात कही। कहा पार्टी नहीं भारत की जनता 400 पखर का नारा दे रही है। कहा बलिया विकास की राह पर अग्रसर है और इसकी निरंतरता बनाए रखने और बलिया को सुपर बलिया बनाने के लिए नीरज शेखर को लोकसभा में भेंजना है। कहा जिस तरह देश 400 पार का नारा दे रहा है वैसे ही हम लोगों को पांच लाख पार के मिशन पर काम करना है। उम्मीदवार नीरज शेखर ने भारतीय जनता पार्टी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न योजनाओं और राष्ट्रवादी विचारों को आम जनमानस से परिचित कराया तथा चुनाव को लेकर के योजना रचना का निर्माण हुआ। उद्घाटन समारोह में स्थानीय नेताओं की बड़ी भीड़़ रही।
नगर विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम
भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने नगर विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में जाकर लोगों से जनसंवाद कर आशीर्वाद सहयोग मांगा। जनसंवाद कार्यक्रम ग्राम व्यासी, जनाड़ी मंदिर, घोड़हरा, दुबहड़ बाजार, बसरिकापुर, दोपही, निरुपुर, सीताकुंड, सुलतानपुर, हल्दी, भरसौता आदि विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुआ।