शशिकांत ओझा
बलिया : नरही इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हंसराज दुबे का निधन बुधवार को 95 वर्ष की आयु में बुधवार को उनके पैतृक गांव नारायनपाली में हो गया।


उनके निधन का समाचार सुनकर फेफना विधानसभा के कांग्रेस पुर्व प्रत्याशी जैनेन्द्र कुमार पांडेय मिंटू ने नारायनपाली उनके घर पहुंच कर पार्थिव शरीर को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। वहीं अन्य कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने पार्टी का झंडा रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। जैनेंद्र पांडेय ने कहा कि स्व.हंसराज दुबे के निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई असंभव है। कहा कि वो समाज के एक सच्चे सजग प्रहरी थे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हीराराम, रवि शंकर दुबे, अवधेश पाण्डेय, रमेंद्र दुबे, मिंटू दुबे, दिपक दुबे, ब्रजेश दुबे, ठाकुर जी दुबे, अरविंद दुबे, ग्राम प्रधान अनिल यादव आदि मौजूद रहे।