Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

समाजवादी पार्टी को आधा दर्जन दावेदारों में से चुनना है अपना चुनावी योद्धा

-नगर पालिका बलिया

-दावेदारों में दो पूर्व चेयरमैन तो एक वरिष्ठ और एक युवा चेहरा 

-छात्र राजनीति कर चुके एक और नेता तो सभासद रहे एक नेता

शशिकांत ओझा

बलिया : निकाय चुनाव की दुंदुभी बज गई है। राजनीतिक दलों को अपना योद्धा तय करना है। राजनीतिक दल मंथन भी कर रहे हैं। सभी दलों में योद्धा बनने के लिए नेताओं की कतार भी लगी हुई है। नगर पालिका बलिया में समाजवादी पार्टी के आधा दर्जन योद्धाओं ने टिकट का दावा किया है। दावेदारों में दो पूर्व अध्यक्ष, एक वरिष्ठ नेता, एक युवा नेता, एक छात्र राजनीति से और एक नगर पालिका में सभासद रहे हैं।

नगर पालिका बलिया में अध्यक्ष पद के लिए आधा दर्जन नेताओं के टिकट के लिए आवेदन किया है। टिकट के लिए आवेदन करने वालों में पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, वरिष्ठ नेता शशिकांत चतुर्वेदी, युवा नेता निषिध श्रीवास्तव नीशू ने आवेदन किया है। इसके अतिरिक्त छात्र राजनीति के निकले एक नेता और नगर पालिका के सभासद रहे एक नेता ने भी टिकट की मांग की है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव अपनी टीम के साथ उम्मीदवार का नाम तय करने में जुटे हैं। राजमंगल यादव और उनकी टीम चुनाव को अपने पार्टी के पक्ष में करने के लिए योजना बना रहे हैं। ऐसे में सत्ताधारी दल जिसके पास अभी चेयरमैन था भी। नगर का विधायक भी है आसान नहीं है। ऐसे में उम्मीदवार का चयन सोच समझ कर करना है। पार्टी विलंब से टिकट घोषणा करने के मूड में शायद है कारण कि किसी नेता को अंयत्र कुछ भी सोचने को नहीं मिले। योद्धाओं की रणनीति क्या होगी यह तो भगवान ही जानते हैं। संभव है टिकट नहीं मिले तो भी योद्धा जो मन बना चुका है मैदान में उतर जाए। संभावना यह भी है कि टिकट मिलने के बाद प्रतिस्पर्धी में सद्भाव का अभाव दिखे। या सभी मिलकर चुनाव लड़ कुर्सी को अपने कब्जे में करें।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking