Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

मिठाई लाल नगर पालिका के लोगों को खिला पाएंगे मिठाई या …..???

-चर्चा में यक्ष प्रश्न

-मतगणना होगी आज, परिवहन मंत्री की फंसी है यहां प्रतिष्ठा भी

शशिकांत ओझा

बलिया : निकाय चुनाव की मतगणना 13 म ई यानी आज ही होगी और उम्मीदवारों के निर्वाचन की घोषणा हुआ जाएगी पर नगर पालिका परिषद बलिया में परिणाम को लेकर यक्ष प्रश्न पब्लिक चर्चा में तैर रहा है। प्रश्न यह है कि मिठाई लाल नगर पालिका के लोगों को मिठाई खिला पाएंगे कि…???

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

नगर पालिका परिषद बलिया में भारतीय जनता पार्टी ने संत कुमार गुप्ता “मिठाई लाल” को टिकट दिया था। मिठाई लाल के विरुद्ध सपा के लक्ष्मण गुप्ता, बसपा के निषिध श्रीवास्तव, निर्दल संजय उपाध्याय, सुनील सर्राफ मैदान में उतरे। भाजपा उम्मीदवार के मिठाई लाल के प्रचार की कमान नगर विधायक और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्वयं संभाली। परिवहन मंत्री ने मिठाई लाल के पक्ष में नगर का माहौल बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, अभिनेता सांसद रविकिशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ सहित भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की जनसभा और रोड-शो कराया। बाकी दलों के उम्मीदवारों और निर्दल उम्मीदवारों के स्थानीय लोग ही प्रचार आदि किए। नगर पालिका परिषद बलिया में भाजपा उम्मीदवार के प्रचार और अन्य उम्मीदवारों के प्रचार को देख “कहा राजा भोज कहां गंगू तेली” वाली कहावत भी कही गई। अब चुनाव परिणाम का समय आ गया है। 13 मई को मतगणना होगी। ऐसे में परिणाम तो प्रदेश भर की निकायों सहित बलिया जनपद की एक दर्जन सीटों के परिणाम आएंगे। फिर भी चर्चा नगर पालिका परिषद बलिया की ही सभी के दिल दिमाग में है। सभी की जुबान पर बस यही है कि मिठाई लाल नगर के लोगों को मिठाई खिला पाएंगे….???

Advertisement


7489697916 for Ad Booking