Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

नामांकन के चार दिन बीत जाने के बाद जिले में नहीं खुला नगर पालिकाओं में चेयरमैन उम्मीदवारों का खाता

-निकाय चुनाव 2023

-जिले की दस नगर पंचायतों में सिर्फ एक रेवती में दाखिल है एक पर्चा

-भाजपा ने अभी तक नहीं घोषित किया है एक भी उम्मीदवार, सपा, बसपा और सुभासपा ने एक एक

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जिले में निकाय चुनाव दूसरे चरण में यानी 11 अप्रैल को होना है। इसके लिए नामांकन 17 अप्रैल से शुरु है। जिले की दो नगरपालिका बलिया और रसड़ा में नामांकन के चार दिन बीतने के बाद ही चेयरमैन उम्मीदवारों के नामांकन का खाता तक नहीं खुला है। जिले की 10 नगर पंचायतों में सिर्फ रेवती में एक खाता खुला है। 24 तक नामांकन होना है जिसमें एक दिन ईद ही है। देखना रोचक होगा कि पर्चा दाखिल करने में हाय तौबा मचेगी।

चेयरमैन पद के नामांकन दाखिल नहीं होने के पीछे मूल कारण राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों की सूची नहीं जारी किया जाना है। जनपद की बात करें तो सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने अभी तक एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। समाजवादी पार्टी ने सिर्फ बलिया नगर पालिका से, बहुजन समाज पार्टी ने रसड़ा से और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने नगर पंचायत सिकंदरपुर से उम्मीदवार घोषित किया है। ऐसे में सवाल यह भी है कि राजनीतिक दलों के उम्मीदवार तो टिकट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

निर्दलीय उम्मीदवार पर्चा दाखिल क्यों नहीं कर रहे। ऐसा नहीं है कि उम्मीदवार इस बार कम हैं। नामांकन पत्रों की खरीद पर्याप्त हुई है। ऐसे में देखना है कि भाजपा, सपा, बसपा, सुभासपा, आप, अधिकार सेना और कांग्रेस कब तक उम्मीदवारों के नाम का एलान करते हैं। त्योहार अलविदा की नमाज, ईद और एक दिन रविवार को छोड़ दें तो नामांकन के लिए सिर्फ एक दिन 24 अप्रैल ही बचेगा।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking