-निकाय चुनाव 2023
-जिला मुख्यालय की नगरपालिका बलिया में ही हुआ सबसे कम मतदान, आंकड़ा 50% से नीचे
-मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व विधायक मंजू सिंह की प्रतिष्ठा मतपेटिका में
शशिकांत ओझा
बलिया : निकाय चुनाव संपन्न हो चुका है। 13 को मतगणना के बाथ स्थिति स्पष्ट भी होगी। बात बलिया नगर पालिका की करें तो यहां प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री नारद राय और पूर्व विधायक मंजू सिंह की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। तीनों अथक मेहनत के बाद भी मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में पूरी तरह सफल नहीं हुए हैं। जिले की एक दर्जन निकाय संस्थानों में बलिया ंगर पालिका परिषद में ही मतदान सबसे कम 50% तक भी नहीं पहुंच पाया है।
नगर पालिका परिषद बलिया में भाजपा ने संत कुमार गुप्ता “मिठाई लाल” को टिकट दिया था। मिठाई लार के लिए नगर विधायक और प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपनी ताकत लगाई। समाजवादी पार्टी ने पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता को टिकट दिया था और पूर्व विधायक मंजू सिंह ने अपनी पूरी ताकत लगाई थी। समाजवादी पार्टी से बागी होकर पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय मैदान में उतर गए थे और पूर्व मंत्री नारद राय ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। तीनों वरिष्ठ नेता ने नगर क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत झोंक दी फिर भी 50 फीसद मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में पूरी तरह असफल रहे। कारण बलिया जिले की 12 सीटों (निकाय क्षेत्रों) में सिर्फ बलिया ही मतदान में 50 फीसद का आंकड़े से पीछे रह गया। 13 मई को मतगणना के बाद स्पष्ट होगा कि मतदान करने वाले मतदाताओं ने मिठाई, लक्ष्मण और संजय उपाध्याय में किसी को चुन तीनों वरिष्ठों में किसी की प्रतिष्ठा रखी है या सभी को खारिज कर किसी अन्य को प्रतिष्ठित करता है।