-लोकसभा क्षेत्र 72 बलिया
-कासिमाबाद से सुबह प्रारंभ यात्रा शाम को भाजपा जिला मुख्यालय पर होगी पूरी
शशिकांत ओझा
बलिया : भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में बलिया संसदीय क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित होने के बाद राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का प्रथम बलिया आगमन 15 अप्रैल को हो रहा है।उम्मीदवारी मिलने के बाद प्रथम आगमन को जन आशीर्वाद यात्रा का नाम दिया गया है।
भाजपा उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की जन आशीर्वाद यात्रा कासिमाबाद से प्रारंभ होगी और पूरे शाम को भाजपा जिला मुख्यालय पर पूर्ण होगी। नीरज शेखृ का स्वागत अभिनंदन करने के लिए पूरा लोकसभा क्षेत्र उत्साहित और तैयार है। नीरज शेखर की संसदीय टीम द्वारा जारी सूचना के आधार पर यात्रा कासिमाबाद से सुबह 8:45 बजे प्रारंभ होगी। उसके बाद वेदबिहारी पोखरा, कठवा मोड़, नवपुरा, शहबाजकुली, फिरोजपुर, गौसपुर, हरिहरपुर, तिवारीपुर, मुहम्मदाबाद मोड, शहमिन्दा, सुरवापुर कुंडेसर, पखनपुरा, जसदेवपुर, भावरकोल, मिर्जाबाथ, लोहारपुर, कोटवा नारायणपुर, उजियार, भरौली, सोहांव, लक्ष्मणपुर, नरही, चितबड़ागांव, फेफना, सागरपाली, खोरीपाकड़, माल्देपुर, चित्तूपांडेय चौराहा, टीडी कालेज, कुंवर सिंह चौराहा, रामपुर हनुमानजी मंदिर होते हुए भाजपा जिला मुख्यालय पर पहुंचेगा।