
-राज्यसभा सांसद ने मांगी जिले में और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
-उप मुख्यमंत्री-स्वास्थ्य मंत्री को दिया बलिया आगमन का निमंत्रण भी
शशिकांत ओझा
बलिया : राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने मंगलवार को लखनऊ में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से शिष्टाचार मुलाकात की। सांसद ने उप मुख्यमंत्री/ स्वास्थ्य मंत्री से बलिया में और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग करते हुए उन्हें बलिया आने का आमंत्रण भी दिया।
जनपद के विकास के सदैव चिंतित और प्रयत्नशील रहने वाले राज्यसभा सांसद नीरज शेखर लखनऊ प्रवास के दौरान प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से उनके आवास पर पहुंच शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने उप मुख्यमंत्री से जिले में और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की मांग की। राज्यसभा सांसद ने जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर में सुविधाओं को और बेहतर करने का आग्रह करते हुए कुछ सुझाव भी दिए। उप मुख्यमंत्री ने सांसद नीरज शेखर को सकारात्मक आश्वासन दिया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बलिया जनपद सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है क्योंकि इस जनपद ने आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई। बलिया जनपद पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जन्मभूमि है। स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जाएगा। राज्यसभा सांसद ने उप मुख्यमंत्री को बलिया आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया।