
-भाजपा स्थापना दिवस
-राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने अपने आवास झोपड़ी पर लहराया भाजपा ध्वज
शशिकांत ओझा
बलिया : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपा नेताओं ने अपने अपने आवास पर भाजपा का झंडा बड़े ही शान से लहराया। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बलिया आवास पर भी भाजपा ध्वज बड़े ही शान से लहराया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने रामनवमी और भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर अपने बलिया चंद्रशेखर नगर में स्थित आवास झोपड़ी पर बड़े ही शान से भाजपा ध्वज लहराया। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर अपने सहयोगियों संग अपने आवास के छत पर पहुंचे और बड़े ही शान से भारतीय जनता पार्टी के झंडे को लहराया तथा आवास पर स्थापित किया। इस दौरान सभी ने एक स्वर से भाजपा जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। इस दौरान अरुण सिंह बंटू, राघव सिंह, रियाजुद्दीन राजू, अदालत सिंह, मानवेन्द्र विक्रम सिंह, निषिध श्रीवास्तव नीशू, सुधीर मौर्य आदि उपस्थित रहे।