अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने सदन में मांगा मंगल पांडेय के नाम पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

-बात राज्यसभा की
-बकुलहा स्टेशन का भी जयप्रकाश नारायण के नाम पर करने की करी मांग

शशिकांत ओझा

बलिया : वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने राज्यसभा के प्रश्नकाल में 1857 क्रांति के महानायक अमर शहीद मंगल पांडेय के नाम पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग करी। राज्यसभा सांसद ने बलिया जनपद के बकुलहा स्टेशन का नाम भी जयप्रकाश नारायण के नाम पर करने की अपनी पुरानी मांग दोहराई। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया।


राज्यसभा में शुक्रवार को सांसद नीरज शेखर ने कहा कि भारत की आजादी में बलिया का योगदान अहम रहा है। 1857 में मंगल पांडेय ने आजादी का बिगुल फूंका। 1942 में चित्तू पांडेय के नेतृत्व में बलिया आजाद भी रहा। नीरज शेखर ने कहा मैं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का पुत्र और राज्यसभा सांसद होने के नाते चाहता हूं कि अमर शहीद मंगल पांडेय के नाम पर बलिया के रास्ते स्थाई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जाए। सांसद ने यह भी कहा कि 1975 में जयप्रकाश नारायण के योगदान को स्मरण करते हुए बकुलहा स्टेशन का नाम जयप्रकाश नारायण के नाम पर किया जाए।
राज्यसभा में पदेन सभापति ने जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जवाब देने के लिए आमंत्रित किया तो मंत्री ने सांसद नीरज शेखर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बलिया स्टेशन के नवीनीकरण के साथ ही यहाॅ से ट्रेन सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि किया गया है। उन्होंने कहा कि बलिया वास्तव में महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थानों में से एक है और माननीय सांसद बलिया ने आज बलिया के बारे में पूरा विस्तृत विवरण दिया उससे यह पूरा सदन सहमत है। जिस तरह से बलिया का कंट्रीब्यूशन है भारत के इतिहास में योगदान है, उसको निश्चित रूप से सारा देश नमन करता है। कहा कि माननीय सांसद के लगातार फॉलोअप के कारण आज बलिया में 82 ट्रेन सेवायें चल रही है। मंत्री ने घोषणा तो नहीं किया पर सदन में सकारात्मक आश्वासन अवश्य दिया।