Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पुलिस अधीक्षक संग जिलाधिकारी ने जनपद के राजकीय बालगृह का निरीक्षण

शशिकांत ओझा

बलिया : पुलिस अधीक्षक एस आनंद के साथ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शनिवार को जनपद के राजकीय बालगृहों (बालिका, बालक) का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वहां संचालित होने वाली सभी आवश्यक गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।

राजकीय बालगृह (बालिका) निधरिया बलिया की अधिक्षिका मधु सिंह ने बताया कि यहां पर वर्तमान में कुल 84 बच्चियां रहती हैं। यहां 10 से 18 साल की बच्चियां हैं। जिलाधिकारी ने पूछा कि बीमार बच्चियों और उनकी शिक्षा के लिए क्या व्यवस्था है तो अधिक्षिका ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक  बेसिक शिक्षा विभाग से पढ़ाने के लिए एक शिक्षिका नियुक्त की गई है। दो और शिक्षकों की जल्द तैनाती होने वाली है। बीमार बच्चियों के लिए सुबह शाम बारी बारी से दो नर्स आती हैं। बताया कि बालगृह की सुरक्षा के लिए 6 महिला और 6 पुरुष होमगार्ड लगाए गए हैं। बच्चियों के रहने वाले कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रात्रि में 8:00 बजे भोजन करने के बाद गेट बंद कर दिया जाता है। बच्चियों के कौशल प्रशिक्षण के लिए कौशल विभाग को पत्र भेजा गया है। जिलाधिकारी ने अधिक्षिका से पूछा कि इनके फैमिली वालों को किस आधार पर मिलने दिया जाता है, तो बताया कि घर जाने वाली बच्चियों की काउंसलिंग होती है।

यहां पर नियुक्त काउंसलर द्वारा काउंसलिंग के बाद अगर परिवार वालों को मिलना है तो बाल कल्याण समिति के पास आवेदन देना पड़ता है, उसके बाद बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही उनके परिवार वालों से मिलने दिया जाता है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी को भी स्वतंत्र रूप से नहीं मिलने दिया जाना चाहिए, मिलने वाले परिवारों के नाम रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। शिकायत रजिस्टर के बारे में पूछने पर अधिक्षिका ने बताया कि शिकायत और सुझाव रजिस्टर बनाया गया है जिसे प्रत्येक माह देखा जाता है और उसी के आधार पर काउंसलिंग की जाती है।

जिलाधिकारी ने बच्चियों के सोने/रहने वाले कमरे में जाकर उनसे रजाई कंबल, शुद्ध पेयजल सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी कर आश्वस्त हुए। जिलाधिकारी ने रसोई घर में जाकर बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा और मेन्यू के अनुसार नाश्ता और भोजन समय से देने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण के दौरान डीपीओ मोहम्मद मुमताज मौजूद थे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking