Advertisement
rkmission
rkmission
sunbeam-kaushal
sunbeam-kaushal
PlayPause
previous arrow
next arrow
Shadow
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

दो दिवसीय मुफ़्त स्वास्थ्य  शिविर में 4500 मरीज़ों का हुआ मुफ़्त उपचार

-सपना स्वस्थ सलेमपुर का

-राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

-फाउंडेशन चेयरमैन राजेश सिंह दयाल स्वयं लगे रहे लोगों की सेवा भगत में

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल द्वारा देवरिया जिले के भाटपार रानी क्षेत्र में सेंट जोसेफ स्कूल में लगाये गये दो दिवसीय मुफ़्त स्वास्थ शिविर में कुल  4500 से अधिक मरीज़ों को मुफ़्त उपचार एवं औषधि का लाभ प्राप्त हुआ। स्वस्थ सलेमपुर का सपना लिए चल रहे राजेश सिंह दयाल ने अपने लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में एक कदम और बढ़ाया।

नवरात्रि का पहला दिन होने के बावजूद प्रातः 7 बजे से ही मरीज़ों की लंबी क़तारें पंजीकरण काउंटर पर लगी हुई थी। छेत्र के हर वर्ग वर्ण के लोग इस शिविर में सुविधा प्राप्त करते हुए दिखे।

राजेश सिंह दयाल ने बताया की इस कैम्प में 2500 से अधिक लोगों का ब्लड टेस्ट एवं रिपोर्ट उसी समय उपलब्ध कराई गई । क्षेत्र में डेंगू एवं टाइफाइड के फैलाव के बीच इस कैम्प ने लोगों को काफ़ी राहत दी। बताया कि बहुत से मरीज़ों को एम्बुलेंस सुविधा मुहैया कराई गई जिनमे से बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर थी, स्थिति को देखते हुए कुछ ही मिनटों में डॉ देबब्रत मिश्रा सीनियर फिजिशियन ने उपचार करते हुए मरीज़ को दवा मुहैया कराई । दिन ख़त्म होते होते सभी 4500 मरीज़ों की जाँच, उपचार एवं औषधि उपलब्ध करा दी गई । राजेश सिंह दयाल ने जानकारी दी की 16 अक्तूबर को शहीद कैप्टन डॉ. अंशुमान सिंह की स्मृति में बरडीहा दलपत, ज़िला देवरिया में मुफ़्त स्वास्थ कैम्प लगाया जाएगा।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking