Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सलेमपुर के लोगों को स्वस्थ देखना ही मेरे जीवन का सपना : राजेश सिंह दयाल

-निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

-सेंट पाल स्कूल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 2000 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ

शशिकांत ओझा

बलिया : सलेमपुर क्षेत्र में मेडिसिन मैन राजेश सिंह दयाल के दयाल फाउंडेशन द्वारा रविवार को सैंट पाल स्कूल में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 2000 लोगों का मुफ्त इलाज हुआ।

एक दिवसीय मुफ़्त  स्वास्थ्य शिविर के अंतिम दिन सैंट पॉल स्कूल में भारी जन सैलाब को उत्कृष्ट उपकरणों से जांच हुई और रिपोर्ट के बाद इलाज हुआ। लोगों को दवा भी दी गई। मेडिसिन मैन ऑफ़ सलेमपुर के नाम से प्रचलित राजेश सिंह दयाल ने अभी तक 1.25 लाख लोगों का मुफ़्त इलाज एवं 1000 से अधिक लोगो का मुफ़्त मोतियाबिंद ऑपरेशन करवा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। स्वार्थरहित सेवा कर राजेश सिंह दयाल ने सलेमपुर लोक सभा की सारी जानता का ना सिर्फ़ प्यार बटोरा है बल्कि अब जनता उनको अपने भावी नेता की तरह भी देखने लगी है। अपने स्वर्गवासी पुत्र का प्रेम सारे समाज को देकर राजेश सिंह दयाल एक स्वस्थ समाज की स्थापना कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्रेरणास्रोत मानकर राजेश सिंह दयाल ने जिस मुहिम को शुरू किया है वह निरंतर जारी रहेगा उन्होंने जनता से यह वादा भी किया ।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking