अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जमुनाराम महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएनएस शिविर का शुभारंभ

शशिकांत ओझा

बलिया : जमुनाराम महाविद्यालय परिसर में सोमवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय के प्रबंधक डा. धर्मात्मानंद ने बतौर अतिथि शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा चयनित ग्राम सभा मानपुर के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ तेज प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकालते हुए रुदल बाबा ब्रह्म स्थान एवं मुख्य मार्ग की सफाई की गई। उक्त अवसर पर डॉ आशुतोष कुमार उपाध्याय, आरती पांडेय, विजय शंकर तिवारी, विद्यानिवास मिश्र आदि प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अंगद प्रसाद गुप्त और संचालन बृजेश कुमार गुप्ता ने  किया।