शशिकांत ओझा
बलिया : श्री जमुना राम महाविद्यालय चितबड़ागांव के बहुद्देश्यीय सभागार में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मर्चेंट इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राधेश्याम और विशिष्ट अतिथि तुषारनंद रहे।
श्री जमुना राम महाविद्यालय चितबड़ागांव के बहुउद्देशीय हाल में आयोजित समापन समारोह में स्वयंसेवकों ने विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समापन समारोह में स्वयंसेवकों द्वारा सात दिन के शिविर में आयोजन को विस्तार से रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक प्रोफेसर धर्मात्मानंद ने की। अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर ने राष्ट्रीय सेवायोजना के बाबत विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डा. उदय नारायण, डॉ विनोद कुमार, अविनाश पांडेय, विजय शंकर तिवारी, विनोद गुप्ता, आशीष गुप्ता की उपस्थिति रही। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर तेज प्रकाश पांडेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से श्रीमती आरती पांडेय तथा बृजेश गुप्ता ने किया।