रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सभी जगह प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जगह जगह मीटिंग, क्षेत्र में पैदल मार्च हो रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में भयमुक्त वातावरण बनाने, किसी भी आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, सभी भयमुक्त रहे इसके लिए बांसडीह तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है। रविवार की देर शाम उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने कोतवाल राजीव मिश्रा के साथ बांसडीह नगर का पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च करते हुए बांसडीह कचहरी, इलाहाबाद बैंक रोड, बड़ी बाजार, सब्जी मंडी, स्टेट बैंक रोड, इंटर कालेज रोड, नई मस्जिद, जामा मस्जिद सहित पूरे नगर का पैदल गस्त कर सच्चाई देखी। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग न करे और न कोई अभद्र टिप्पडी करे। कानून के खिलाफ कोई भी होगा कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि पुलिस की पैनी नजर बनी हुई हैं। अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। कानून से कोई भी खिलवाड़ करे उसे बक्शा नहीं जाएगा। कोई भी मजहबी टिप्पड़ी न करे। वहीं कुछ लोगो को अतिक्रमण के खिलाफ हिदायत भी दी गयी।
कोतवाल राजीव मिश्रा द्वारा बेतरतीब सडक़ पर खड़े वाहनों का चालान भी किया गया। कोतवाल राजीव मिश्र ने बताया कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस की पैनी नजर है। कोई भी किसी भी प्रकार का अभद्र, मजहबी, अशोभनीय, धर्म विशेष, जाति विशेष, सम्प्रदाय विशेष टीका टिप्पणी करने से बचें अन्यथा कि स्थिति में कार्यवाही के लिए तैयार रहे। क्षेत्र में सभी से कानून व्यवस्था का पालन करने को अपील किया गयी है। किसी भी प्रकार की कोई अराजकता बर्दाश्त नहीं होगी।