Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

कैनवस पर अपनी कल्पना की उड़ान को मूर्त रूप देने लगे प्रशिक्षक

-ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला

-डा. इफ्तेखार खान के संयोजकत्व में संचालित राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश की कार्यशाला

शशिकांत ओझा

बलिया : राज्य ललित कला अकादमी उप्र लखनऊ की ओर से चल रहे ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में डॉ. इफ़्तेख़ार खान के संयोजकत्व  में सफलतापूर्वक चल रहा है l प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने अपनी कल्पना की उड़ान को तूलिका के माध्यम से कैनवस पर साकार रूप देना शुरू कर दिया है l 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

जहां एक ओर छात्र छात्राएं वाटर कलर की तकनीकी बारीकियों को सीख कर लय में आते नजर आ रहे हैं,वहीं आयल कलर में प्रशिक्षुओं को डिमस्ट्रेशन देना भी प्रारंभ कर दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि आयल कलर में व्याख्यान एवं डिमस्ट्रेशन के लिए अतिथि विषय विशेषज्ञ के रूप में जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से मास्टर आफ फाइन आर्ट्स करके वर्तमान समय में दुबई की प्रतिष्ठित कंपनी में कार्य कर रहे शमशाद आलम इदरीसी ने आयल कलर से पेंटिंग बनाने की तकनीकी के साथ ही आयल कलर के सिद्धांत पर व्याख्यान दिये और प्रशिक्षुओं के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए एक शानदार पेंटिंग कैनवस पर बनाकर दिखाये l 

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा ने बच्चों द्वारा बनाई पेंटिंग का अवलोकन करते हुए उत्साह वर्धन किए तथा प्रशिक्षुओं से बताएं कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। विद्यालय के कला अध्यापक मिथिलेश सिंह तथा जामिया मिलिया इस्लामिया से फाइन आर्ट्स के मो. कैफ ने प्रतिदिन छात्रों को प्रशिक्षण दे रहे है।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking