
-पौधरोपण अभियान
-सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने अपने कैंप कार्यालय चितबड़ागांव परिसर में लगाए पौधे

शशिकांत ओझा
बलिया : नगर पंचायत चितबड़ागांव से सटे एनएच पर स्थित अपने कैंटप कार्यालय पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने गुरु पूर्णिमा के दिन वन महोत्सव के क्रम में सैकड़ों पौधों को रोपित किया। हरीशंकरी के पावन पौधों सहित फलदार पौधे भी रोपित हुए।

सांसद बिरेन्द्र सिंह मस्त ने वन विभाग अधिकारियों के साथ सैकड़ों पेड़ लगवाए व फलदार पेड़ों का वितरण किया। वन महोत्सव के तहत 3 जुलाई गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पौधरोपण के दौरान सांसद ने कहा कि पेड़ हमारे जन-जीवन का प्रमुख साधन है। पेड़ पौधों को लगाना और इसकी सुरक्षा जिम्मेदारी भी हम सबको लेनी होगी। कैम्प परिसर में हरिशंकरी के 9 पौधों के साथ आम, अमरुद, पपीता, कटहल, नीबू, महोबनी, महुआ, सहजन आदि के सैकड़ों पेड़ लगाए गए एवं वितरित भी किए गए।

इस दौरान वन विभाग के डीएफओ वीके आनंद, क्षेत्रीय वन अधिकारी रोहित मिश्रा, वन दरोगा सुर्य नाथ ठाकुर की उपस्थिति में अनिल कुमार यादव, विरेन्द्र सिंह, वशिष्ठ नरायन, शिवशंकर यादव, रमाकांत सिंह व नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमन सिंह, मुरली छपरा के ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह, सभासद शिवमंगल सिंह, राम मोहन सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह, गुड्डू सिंह आदि सैकड़ों लोग रहे।