Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

परिवहन मंत्री के निर्देश पर डग्गामार वाहनों के विरुद्ध चला सघन अभियान

-अवैध गाड़ियों की चेकिंग

-एआरएम रोडवेज बलिया ने भी चलाया सघन अभियान, गाड़ियों का किया चालान भी

शशिकांत ओझा

बलिया :  उत्तर प्रदेश शासन की मंशा अनुरूप स्वतंत्र प्रभार राज्य परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर अवैध डग्गामार वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। एआरएम रोजवेज ने भी बलिया में अभियान चलाकर कई वाहनों कख चालान किया

एआरएम उमाकांत मिश्र के नेतृत्व में यात्री कर अधिकारी आरपी गौतम की संयुक्त टीम ने गुरुवार की सुबह अभियान चलाकर अवैध गाड़ियों की चेकिंग की। इस दौरान कई गाड़ियों का चालान किया गया। 

चेकिंग के दौरान एक वाहन का चालक दिव्यांग मिला, जिसके लाइसेंस का भी चालान किया गया। साथ ही उसे वाहन न चलाने की हिदायत भी दी गयी। एआरएम बलिया उमाकांत मिश्र ने बताया कि नियमानुसार रोडवेज डिपो से एक किलोमीटर दूर ही कोई प्राइवेट वाहन स्टैंड होना चाहिए, लेकिन यहां डिपो के इर्द-गिर्द ही प्राइवेट वाहन जमे रहते है। इससे रोडवेज को बड़ी आर्थिक क्षति हो रही है। कहा अब ऐसा नहीं होने दिया जायेगा। रोडवेज को आस-पास जमे रहने वाले प्राइवेट वाहनों के खिलाफ नियमित अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। एआरएम उमाकांत मिश्र व यात्री कर अधिकारी आरपी गौतम की संयुक्त टीम द्वारा शुरू की गई कार्रवाई से निजी वाहन चालकों व स्वामियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। एआरएम ने स्पष्ट किया कि रोडवेज डिपो से एक किलोमीटर की दूरी तक वाहन न रखें, अन्यथा कार्रवाई तय है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking