-पत्रकारों का कार्यक्रम
-राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी रहे मुख्य अतिथि तो जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति अध्यक्ष
– संगठन की स्मारिका “प्रगति दर्पण” का भी अतिथियों ने किया लोकार्पण
-सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और रविंद्र कुशवाहा की उपस्थिति में बढाई सम्मेलन की रौनक
शशिकांत ओझा
बलिया : प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का पूर्वांचल सम्मेलन शनिवार को नगर के ऐतिहासिक बापू भवन टाउन हॉल में संपन्न हुआ। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी ने सहभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने किया। सम्मेलन में संगठन की स्मारिका “प्रगति दर्पण” का भी लोकार्पण अतिथियों ने किया। सम्मेलन में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और सांसद रवींद्र कुशवाहा की मौजूदगी ने कार्यक्रम के रौनक को बढ़ाया।
बापू भवन टाउन हॉल में सम्मेलन की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रसिद्ध विद्यालय ज्ञान कुंज एकेडमी बंशीबाजार के छात्रों ने भव्य संगीत में सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उपस्थित अतिथियों राज्यसभा के उपसभापति, कुलपति जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, सांसद रविंद्र कुशवाहा और सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का स्वागत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्र, जिलाध्यक्ष वृजेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव पुष्पेंद्र तिवारी सिन्थू और संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने भव्यता पूर्वक किया। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण भी प्रस्तुत किया।
संगठन की स्मारिका प्रगति दर्पण का लोकार्पण भी अतिथियों ने संपादक केके पाठक की साथ किया। सम्मेलन में आयोजित विचार गोष्ठी में विषय प्रवेश लोकपाल जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय डॉक्टर गणेश पाठक कराया।
सम्मेलन विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि ने विस्तार से अपनी बात रखी। सांसद रवींद्र कुशवाहा, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, पूर्व मंत्री राजधारी, पूर्व विधायक भगवान पाठक, डीएन सिंह, डा. सानंद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने अपने विचार व्यक्त किए। कुलपति ने अध्यक्षीय संबोधन किया। जिलाध्यक्ष वृजेंद्र सिंह ने सबके प्रति आभार जताया।
आयोजन में संगठन के तहसील अध्यक्ष अजय तिवारी, रविशंकर पांडेय, शिवदयाल पांडेय मनन, तिलक कुमार, मतलूब आलम, विश्वंभर गुप्त सहित रविकांत उपाध्याय, विनय कुमार, नरेंद्र मिश्र, रीतेश तिवारी, डा. सुजीत कुमार, रजनीश श्रीवास्तव, किसान मिश्र, नितेश पाठक की मौजूदगी रही।