उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

पर्यावरण सुरक्षा महायज्ञ में प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर की आहूति

-विद्यालय में पौधरोपण

-खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा संग सभी ने किया पौधरोपण

-प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने खंड शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिह्न

बलिया :  प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज पर प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी “पर्यावरण बचाओ अभियान” के तहत मंगलवार को वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा उपस्थित रहे। उनके साथ ब्लॉक के दो एनपीआरसी रामप्रकाश सिंह और मुमताज भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के हाथों पौधरोपण किया गया। समस्त एनपीआरसी,  शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा भी परिसर में पौधरोपण किया गया। इस आयोजन में लगभग 25 पौधें विद्यालय परिसर में रोपित किए गए। प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका कु0 अंजली तोमर ने किया। अंत में प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव द्वारा अतिथियों सहित सभी का आभार व्यक्त किया गया।

One Reply to “पर्यावरण सुरक्षा महायज्ञ में प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर की आहूति

  1. अति सुन्दर। सभी को पर्यावरण का ख्याल रखना चाहिए। उम्मीद करता हूं कि दिखाए गए चयाचित्र में कपड़े का बैनर प्रयोग में लाया गया होगा प्लास्टिक का नहीं।

Comments are closed.