-अभियान एक पेड़ मां के नाम
-विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति व भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया साथ
शशिकांत ओझा
बलिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा में समग्र पौधरोपण के लिए चल रहे अभियान “एक पेड़ मां के नाम”के तहत परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय व माल्देपुर में पौधरोपण किया। विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. संजीव कुमार गुप्ता व भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने मंत्री दयाशंकर सिंह ने नीम व पीपल के पौधे लगाए।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में अभियान के तहत मां के नाम पर पौधरोपण किया जा रहा है। इसमें सभी लोगों को इस अभियान के तहत अपनी मां के नाम पर यह पुनीत कार्य करना चाहिए। कहा कि इस बार प्रचंड रूप से पड़ी गर्मी में पेड़-पौधों की अहमियत सभी को समझ में आ गई है। ऐसे में प्रकृति को सही स्थिति में रखने के लिए पेड़-पौधों का होना बहुत जरूरी है। इस दौरान मंत्री ने अभियान के तहत वन विभाग के तरफ से माल्देपुर में पीपल, बरगद व अशोक के पौधे लगाए। कहा इन पौधों की निगरानी की जिम्मेदारी विभाग की है और समयानुसार इसका निरीक्षण भी करेंगे। कहा कि पौधों को लगाने से अधिक कठिन कार्य उन्हें बचाना भी है। मंत्री ने अपील किया कि विभाग या अन्य जो भी लोग पौधरोपण करें उसे संरक्षित करने की भी समुचित व्यवस्था रखें। लोग पौधे तो लगा देते हैं लेकिन संरक्षण के अभाव में वो पेड़ बनने से पहले ही खत्म हो जाते हैं। ऐसे में विभाग के लोग भी पौधों को संरक्षित करने की समुचित व्यवस्था करें। कहा कि इस बार सरकारी तौर पर जितनी संख्या में भी पौधरोपण किया जाएगा उसकी मानटरिंग खुद कराएंगे। ऐसे में वन विभाग इसका पूरी तरह से ख्याल रखे। इस दौरान भाजपा नेता अनिल पांडेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख गुड्डू राय, अशोक सिंह, अरुण सिंह, प्रणव सिंह, आशीष सिंह आदि मौजूद रहे।