-पौधरोपण अभियान
-38800 पौधे लगाएगा बेसिक शिक्षा परिषद तो 35620 पौधे जेएनसीयू
-कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता और बीएसए मनीष सिंह ने पूरी की तैयारी
शशिकांत ओझा
बलिया : एक ही दिन में जनपद भर में 4065046 पौधे आरोपित कर बलिया को ग्रीन बलिया बनाने के संकल्प पर शनिवार को काम होगा। प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित तिथि 21 जुलाई को वृहद पौधरोपण का अभियान जनपद भर में चलेगा। इसी “वृक्षारोपण महायज्ञ” में जिले की उच्च शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा की भी बड़ी आहूति होने वाली है। दोनों विभाग मिलकर दिनभर में 74420 पौधे रोपित करेंगे। इस अभियान में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का 35620 पौधों तथा बेसिक शिक्षा परिषद को 38800 पौधे आरोपित करने का लक्ष्य है।
पूरे प्रदेश में एक ही दिन पौधारोपण कर 35 करोड़ से अधिक पौधे रोपित करने का लक्ष्य है। बलिया जनपद को भी इस दिन 4065046 पौधे रोपित करने का लक्ष्य मिला हैं। जिलाधिकारी बलिया द्वारा वन विभाग को निर्देशित कर जनपद के सभी विभागों में इस लक्ष्य का बटवारा कर दिया है। जिले की उच्च शिक्षा को 35600 पौधे और प्राथमिक शिक्षा को 38800 पौधे मिले हैं. उच्च शिक्षा का केंद्र जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय अपने महाविद्यालय में तो बेसिक शिक्षा परिषद अपने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पौधों का रोपण कराएगा। जननायक विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह की माने तो उनकी तैयारी पूरी है। वह अपने विभाग के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधों आ रोपण कराएंगे।