Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

धरती के प्राकृतिक श्रृंगार महायज्ञ में जनपद के “आम और खास” सभी की आहूति

-वृहद वृक्षारोपण

-कुलपति, प्रभारी मंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित सभी ने किया पौधरोपण

शशिकांत ओझा

बलिया : धरती के प्राकृतिक श्रृंगार के लिए संकल्पित प्रदेश सरकार के वन महोत्सव को वृक्षारोपण जनांदोलन के तर्ज पर शनिवार को जनपद में मनाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री दयालु मिश्र, कुलपति प्रो. संजीत गुप्ता, जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक एस आनंद, बीएसए मनीष सिंह सहित सभी आम और खास ने पौधरोपण/वृक्षारोपण अभियान में अपनी सहभागिता की।

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में  पौधरोपण अभियान  का श्रीगणेश किया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूरे प्रदेश में विशेष पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जेएनसीयू और संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा शासन द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में अपने परिसर एवं प्रांगण में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस क्रम में जेएनसीयू परिसर में नीम के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विवि के कुलसचिव एस. एल. पाल, निदेशक शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा सहित परिसर के सभी प्राध्यापकों ने भी पौधरोपण किया तथा उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया।

जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने इस दौरान जिले के बसंतपुर में पौधरोपण किया और सभी को पौधा लगाने और उसकी रक्षा करने का संकल्प दिलाया। कहा जिले में 40 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। मंत्री ने कहा कि सभी को अपने जन्मदिन पर भी पौधा लगाना चाहिए।

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने इस अभियान के तहत धरती के प्राकृतिक श्रृंगार में अपनी सहभागिता की। जिलाधिकारी ने भी इस पुनीत अवसर पर पौधरोपण किया।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा पुलिस लाइन में वृहद वृक्षारोपण 2023 के तहत वृक्षारोपण का अभियान चलाया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक  दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी नगर एसएन पांडेय एवं क्षेत्राधिकारी सदर अशोक मिश्र प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव व उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस उदय राम तिवारी एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत पौधे रोपित किए।

जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में पौधरोपण किया गया। शिक्षा क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक स्कूलों में पौधरोपण हुआ। बीएसए मनीष सिंह ने स्वयं पौधरोपण कर जिले भर के अभियान की समीक्षा दिनभर करी। 

बसंतपुर में आयोजित हुआ वृहद सरकारी आयोजन

जिले में वृक्षारोपण अभियान शनिवार को एक पर्व की तरह धूमधाम से मनाया गया। जगह जगह सरकारी कार्यक्रम आयोजित कर पौधे लगाए गए। आम लोगों ने इस दिवस पर पौधे लगाकर सरकार के वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता दर्ज कराई। प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने बसंतपुर में आयोजित जनजागरुकता एवं बाल पौधरोपण भंडारा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने कुलपति प्रो. संजीत गुप्ता, विधायक केतकी सिंह, जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक एस आनंद के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत बलिया जिले में 40 लाख, जबकि पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking