Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

स्थापना दिवस के क्रम में विवि परिसर में 51 पौधों का हुआ रोपण

-जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय

-कुलपति सहित यूनियन बैंक के अंचल प्रमुख ने भी लगाए पौधे

शशिकांत ओझा

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की  स्थापना दिवस पर  तीन दिन मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर मे कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता और यूनियन बैंक के अंचल प्रमुख वाराणसी जोन गिरीश चंद जोशी, कुलसचिव एसएल पाल सहित अन्य द्वारा 51 पौधों का रोपण किया गया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

 इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि वृक्षों  से हमें स्वच्छ प्राण वायु प्राप्त होती है, पर्यावरण संतुलित होता है और जीवन निरोग होता है l प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के संरक्षण के लिए कम से कम कुछ वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए l हमारे लिए भारतीय संस्कृति में एक वृक्ष को 100 पुत्र के समान माना गया है। विश्वविद्यालय  और  यूनियन बैंक आफ इंडिया के  संयुक्त तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया  गया।

जिसमे  प्रमुख रूप से आम, अमरूद , आवला ,जामुन जैसे फलदार वृक्ष  नीम तथा सागौन के रूप मे औषधि  वृक्षो को लगाया गया। यूनियन बैंक आफ इंडिया के अंचल प्रमुख वाराणसी जोन गिरीश चंद्र जोशी ने बताया कि समाज हित मे बैंक द्वारा अच्छा कार्य होता है । बैंक द्वारा प्रसिद्ध ददरी मेले मे कैम्प लगाकर पैसा जमा निकासी कि सुविधा दी गयी। इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख मऊ, मिथिलेश कुमार, मुख्य प्रबंधक बलिया मुख्य शाखा प्रशांत कुमार,  वरिष्ठ प्रबंधक रसड़ा शाखा पुनीत श्रीवास्तव, श्याम सुन्दर चौबे उपस्थित रहेl

इसके अलावा  विश्वविद्यालय परिसर के वृक्षारोपण प्रभारी डॉ अमित कुमार सिंह के देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा कृषि विभाग से डा. लाल विजय सिंह, डा. अजीत जायसवाल, डा. अमर सिंह गौर, डा. ऋषभ मौर्य, डा. आर्यन सिंह, डा. विनीत शाही एवं डा. विपिन यादव छात्र-छात्राएं तथा अन्य कर्मचारीगण की उपस्थिति प्रमुख रहीl

Advertisement


7489697916 for Ad Booking