-बताया कुलपति ने
-राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी समारोह की अध्यक्षता
-पहली बार एक छात्रा को दिया जाएगा चांसलर मेडल
-26 छात्राओं सहित कुल 38 को प्रदान किया जाएगा मेडल
शशिकांत ओझा
बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षान्त समरोह 26 नवम्बर को आयोजित होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने मीडिया को दीक्षांत समारोह के बाबत विस्तार से बताया। कुलपति के मुताबिक दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय की शोभा को और विस्तारित करेगा। आयोजन को सफल बनाने में विश्वविद्यालय सहित पूरे महाविद्यालयों की टीम लगी है।
कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के मुताबिक दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो0 (डाॅ.) हरमहेन्द्र सिंह बेदी कुलाधिपति केन्द्रीय विश्वविद्यालय धरमशाला हिमाचल प्रदेश होंगे। मुख्य अतिथि की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि उनका आना ही विश्वविद्यालय की शोभा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र उपाध्याय, उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री होंगे। कुलपति ने इनकी उपलब्धि और विशिष्टता भी बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।
कुलपति के अनुसार जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 में स्नातक स्तर के कुल 21,372 विद्यार्थियों, जिनमें 10,445 छात्र एवं 10,927 छात्राएँ हैं तथा स्नातकोत्तर स्तर के कुल के 3,430 विद्यार्थियों, जिनमें 1,010 छात्र एवं 2,420 छात्राएँ हैं, इस प्रकार कुल 24,802 विद्यार्थी, जिनमें 11,455 छात्र एवं 13,347 छात्राएँ सम्मिलित हैं को उपाधियाँ वितरित की जायेंगी। इस अवसर पर अपनी कक्षा के 38 को मेडल दिया जाएगा। जिसमें 26 छात्राएं हैं। एक छात्रा को चांसलर मेडल से पहली बार सम्मानित किया जाएगा।
कुलपति ने बताया कि राज्यपाल/कुलाधिपति द्वारा वि0वि0 परिसर में अनुसूचित जनजाति हेतु 100 बेड क्षमता के नवनिर्मित रानी दुर्गावती छात्रावास का लोकार्पण भी किया जाएगा। कुलाधिपति द्वारा इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को उपहार तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कीट वितरित किया जायेगा।