-फेफना स्टेशन पर आंदोलन
-दूसरे दिन क्रमिक अनशन के क्रम में 21वे दिन जारी रहा क्षेत्रीय संघर्ष समिति का आंदोलन
शशिकांत ओझा
बलिया : फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन पर रेल प्रशासन की उदासीनता के प्रति स्थानीय लोगों का गुस्सा अब धीरे धीरे पनप रहा है। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले कुछ बड़ा होने की संभावना है। बुधवार को क्रमिक अनशन दूसरे दिन और धरना प्रदर्शन लगातार 21वें दिन भी जारी रहा।
क्रमिक अनशन के दूसरे दिन अनशन पर बैठने वालों में रमेश कुमार सिंह, मुनमुन सिंह, विक्रमा यादव, मु. मुनीर अंसारी एवं विकास वर्मा शामिल थे। लोगों ने एक स्वर से कहा कि अगर रेल प्रशासन की तंद्रा नहीं टूटी तो आंदोलन को और व्यापक रुप दिया जाएगा। इस अवसर पर कामरेड जनार्दन सिंह, बलवंत, तेज नारायन, संतोष सिंह, राजेश गुप्ता, शिवाजी, अजय गुप्ता, हरेंद्र यादव, गंगेश्वर सिंह, शिवकुमार सिंह, राजू चौरसिया, हसन जावेद आदि मौजूद रहे।