Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

धरनास्थल पर पहुंचे सांसद सनातन पांडेय, दिया आश्वासन

-फेफना रेलवे स्टेशन का आंदोलन

-अनवरत जारी रहा फेफना रेलवे स्टेशन पर अनशनकारियों का धरना

शशिकांत ओझा

बलिया : फेफना रेलवे स्टेशन पर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना का अनिश्चितकालीन धरना अनवरत 23वें दिन भी जारी रहा। आंदोलन के क्रम में चल रहे क्रमिक अनशन भी  चौथे दिन जारी रहा। शुक्रवार की शाम धरनास्थल पर सांसद सनातन पांडेय पहुंचे और आश्वासन दिया कि आपकी बात रेलवे के जिम्मेदार लोगों तक पहुंचा दूंगा।  क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में अनुज वर्मा, परशुराम चौधरी, ओमप्रकाश कुशवाहा, शुभनारायण पाल व डा. संतोष प्रसाद शामिल रहे।थ

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

आंदोलन स्थल पर सांसद सनातन पांडेय पहुंचे। उन्होंने कहा आप इतने दिनों से धरनारत हैं आपके जज्बे को सलाम है। आश्वासन दिया कि आपकी बात को रेलवे के जिम्मेदार लोगों तक पहुंचा दूंगा। उम्मीद है आपकी मांग पूरी होगी।

बताते चलें कि फेफना में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, रेलवे क्रासिंग पर उपरिगामी सेतु एवं वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व में मिलने वाली सुविधाओं को बहाल करने की मांगो को लेकर विगत एक अगस्त से ही समिति के पदाधिकारी क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ रेलवे परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। रेलवे द्वारा मांगों के प्रति कोई सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण धरने के बीसवें दिन संघर्ष समिति ने धरना स्थल पर कर्मिक अनशन पर बैठने का निर्णय लिया था जिसका आज चौथा दिन है। क्रमिक अनशन के चौथे दिन अनशन पर बैठने वालों में अनुज वर्मा, परशुराम चौधरी, ओमप्रकाश कुशवाहा, शुभनारायण पाल, डा. संतोष प्रसाद शामिल थें। इस अवसर पर जनार्दन सिंह, शिवाजी, तेज नारायन, प्रो. संतोष गुप्ता, संतोष सिंह, आत्मा गिरी बबलू, प्रहलाद मिश्रा, छोटेलाल चौधरी, हरिशंकर कन्नौजिया, समर बहादुर, अवध नारायण, हरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking