
-भीषण सड़क हादसा
-दो स्कूली बच्चों का हुआ निधन, पूरा जिला घटना से है मर्माहत


शशिकांत ओझा
बलिया : फेफना थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकप ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। पिकप में सवार 17 स्कूली बच्चे घायल हो गए जिसमें दो की मौत हो गई। घटना ग्राम पंचायत में स्थित बाल सुधार गृह के सामने हुआ। घटना से पूरा जिला मर्माहत है।हादसे में चालक समेत 17 स्कूली बच्चे घायल हो गये। जहां सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गयी। छह छात्रों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। इसकी सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन जिला अस्पताल की तरफ दौड़ पड़े। जिला अस्पताल में काफी संख्या में भीड़ भी जुट गयी। इसकी जानकारी जैसे ही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर को मिली, वैसे ही दोनों अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए। सीएमओ विजयपति द्विवेदी ने समुचित इलाज के निर्देश दिये।



जानकारी के अनुसार पिकअप में नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर के 16 छात्र सवार हुए थे, जो चितबड़ागांव, फेफना एवं अन्य स्थानों से वाहन में चढ़े थे। सभी समय से स्कूल आने के लिए पिकअप में सवार हुए थे। जैसे ही पिकअप फेफना तिराहे से 500 मीटर दूर स्थित बाल सुधार गृह के पास पहुंची वैसे ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें चालक समेत सभी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकप चालक को ग्राइंडर से काटकर बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में यश प्रताप सिंह 15 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुर पिपरा थाना नरही की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दो की स्थिति गंभीर देखते हुए बीएचयू रेफर कर दिया गया। इसमें से विशाल सिंह 17 वर्ष पुत्र जितेंद्र प्रताप सिंह निवासी अम्बेडकर नगर थाना चितबड़ागांव की वाराणसी जाते वक्त मौत हो गई। घायलों में विशाल सिंह 16, सोनू 19, रोहित यादव 14, सुमित यादव 16, चित्रांश सिंह 16, अनमोल सिंह 14, आदित्य कुमार सिंह 15, शाश्वत सिंह 14, आदित्य यादव 14, भानू खरवार 16, आदित्य कुमार यादव 17, शिव ओम केसरी 18, अमित कुमार सिंह 16 आदि शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि घटना बेहद दु;खद है। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर के छात्र जो अपने निजी साधन से विद्यालय आते हैं वह शनिवार को पिकप वाहन में सवार होकर विद्यालय आ रहे थे। इसी बीच अचानक पिकअप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दिया। जिसमें चालक समेत 17 छात्र घायल हो गए। इस घटना में दो छात्रों की मौत हो गयी।

सांसद सनातन पान्डेय ने फेफना के समीप सडक दुर्घटना में दो छात्रो की मौत व 17 के घायल होने पर कहा कि घटना बेहद दु;खद है। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर के छात्र जो अपने निजी साधन से विद्यालय आते हैं वह शनिवार को पिकप वाहन में सवार होकर विद्यालय आ रहे थे। इसी बीच अचानक पिकअप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दिया। जिसमें चालक समेत 17 छात्र घायल हो गये जिसमें दो की मौत हो गयी। श्री पांडेय ने कहा कि मैं घटना से मर्माहत हूं।

भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने जिला अस्पताल पहुंच घायलों से मुलाकात की और परिजनों को ढाढस बधाया। जिलाध्यक्ष संजय यादव ने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिल मरीजों का हाल जाना और बेहतर चिकित्सा का निर्देश दिया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने भी जिला अस्पताल में पहुंच मरीजों और उनके परिजनों से मिल उनका हाल जाना। बीएसए ने घटना पर दुख जताया।