Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

अंतरजनपदीय गिरोह के तीन शातिर चोर चढे फेफना पुलिस के हत्थे

-पुलिस को सफलता

-गिरफ्तार चोरों के पार 20 लाख कीमत के जेवर और 1.84 लाख नगद बरामद

-एसओजी टीम की भी रही अभियान में सहभागिता,  असलहा कारतूस भी बरामद

शशिकांत ओझा

बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक की निगहबानी में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में फेफना पुलिस को बड़ी सफलता शनिवार के दिन प्राप्त हुई। पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। चोरों के पास 20 लाख के जेवर और 1.84 लाख नगद बरामद हुआ। एसओजी की भी अभियान में सहभागिता रही। अभियुक्तों के पास कारतूस तमंचा भी पुलिस को प्राप्त हुआ।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना फेफना पुलिस और एसओजी की टीम ने दर्ज चोरी के मामले में घटना अनावरण में जुटे थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर गडवार रोड पर ग्राम कनैला के पास खड़े दो अभियुक्तों को दबीश देकर पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्तों में बृजभान उर्फ नसूड़ी बनवासी पुत्र रमेश बनवासी निवासी सैदपुर भीतरी (पौटा) थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर और राजकुमार बनवासी पुत्र राजेश निवासी शहबाजकुली नसीरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर शामिल रहे। इनके पास चोरी के जेवर लगभग 20.लाख कीमत के मिले।

पूछताछ के बाद पुलिस ने स्वर्ण ब्यापारी रणजीत कुमार वर्मा पुत्र स्व0 रामजी वर्मा निवासी चितनाथ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर* को भी गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking