Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

फेफना रेलवे स्टेशन पर अपनी मांगों को लेकर 22वें दिन भी डटे रहे आंदोलनकारी

शशिकांत ओझा

बलिया : फेफना रेलवे स्टेशन परिसर में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एक अगस्त से चल रहे क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन गुरुवार को 22वें दिन भी जारी रहा। साथ ही क्रमिक अनशन तीसरे दिन में प्रवेश कर गया। क्रमिक अनशन के तीसरे दिन ग्राम एकौनी के विरेन्द्र सिंह, लल्लन सिंह, विनोद सिंह, दीना सिंह और रामेश्वर सिंह बतौर अनशनकारी धरना स्थल पर बैठे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक कामरेड जनार्दन सिंह ने कहा कि संघर्ष समिति एक अगस्त से ही यहां अपनी तीन मांगो को लेकर धरने पर बैठी है, जिसमे फेफना में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, रेलवे क्रासिंग पर उपरिगामी सेतु और वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं की बहाली शामिल है। श्री सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा यदि रेलवे प्रशासन द्वारा हमारी मांगों को अविलंब पूरा न किया गया, तो संघर्ष समिति आमरण अनशन और रेल चक्का जाम के लिए तैयार है। इस मौके पर संतोष सिंह, शिवाजी, तेज नारायन, राजकुमार गुप्ता, अवधेश सिंह, राजेश गुप्ता, अवध नारायण, अजय गुप्ता, मथुरा प्रसाद, हरेन्द्र यादव, शिवकुमार सिंह, परमहंस सिंह, संतोष यादव, छोटेलाल चौधरी, राजू चौरसिया, हरिशंकर कनौजिया, रामएकबाल, विनोद गुप्ता, समर बहादुर, सरदार कन्हैयालाल सिंह, लल्लन, लखी पाल, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह ने एवं संचालन आत्मा गिरि ‘बब्लू’ ने किया।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking