शशिकांत ओझा
बलिया : फेफना रेलवे स्टेशन परिसर में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एक अगस्त से चल रहे क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन गुरुवार को 22वें दिन भी जारी रहा। साथ ही क्रमिक अनशन तीसरे दिन में प्रवेश कर गया। क्रमिक अनशन के तीसरे दिन ग्राम एकौनी के विरेन्द्र सिंह, लल्लन सिंह, विनोद सिंह, दीना सिंह और रामेश्वर सिंह बतौर अनशनकारी धरना स्थल पर बैठे।
धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक कामरेड जनार्दन सिंह ने कहा कि संघर्ष समिति एक अगस्त से ही यहां अपनी तीन मांगो को लेकर धरने पर बैठी है, जिसमे फेफना में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, रेलवे क्रासिंग पर उपरिगामी सेतु और वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं की बहाली शामिल है। श्री सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा यदि रेलवे प्रशासन द्वारा हमारी मांगों को अविलंब पूरा न किया गया, तो संघर्ष समिति आमरण अनशन और रेल चक्का जाम के लिए तैयार है। इस मौके पर संतोष सिंह, शिवाजी, तेज नारायन, राजकुमार गुप्ता, अवधेश सिंह, राजेश गुप्ता, अवध नारायण, अजय गुप्ता, मथुरा प्रसाद, हरेन्द्र यादव, शिवकुमार सिंह, परमहंस सिंह, संतोष यादव, छोटेलाल चौधरी, राजू चौरसिया, हरिशंकर कनौजिया, रामएकबाल, विनोद गुप्ता, समर बहादुर, सरदार कन्हैयालाल सिंह, लल्लन, लखी पाल, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह ने एवं संचालन आत्मा गिरि ‘बब्लू’ ने किया।