Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

कहावत “हिम्मत-ए-मरदा मदद-ए-खुदा” को चरितार्थ किया पीहू ने

-अति सराहनीय कार्य

-प्रधानाध्यापक प्रतिमा उपाध्याय पीहू ने जगाई  छात्र रेमो जी में लंबे जीवन  की उम्मीद

-कक्षा एक के छात्र रेमो जी के हृदय में है छेद, गरीबी से नहीं हो पा रहा था आपरेशन संभव

-राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक के प्रयास से हुआ इंतजाम

-मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सौंपा निशुल्क आपरेशन व्यवस्था का पत्र

शशिकांत ओझा

बलिया : कहावत ‘हिम्मत-ए-मरदा मदद-ए-खुदा’  को अपने प्रयास से चरितार्थ कर दिखाया है राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय “पीहू” ने। उनके प्रयास से उन्हीं के विद्यालय के कक्षा एक के छात्र रेमो जी के हृदय में छेद का निशुल्क आपरेशन शासन के खर्चे पर होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जयंत कुमार ने गुरुवार को छात्र के आपरेशन संबंधी पत्र प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय को बुलाकर सौंपा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली पर सीएचसी की आरबीएस टीम के द्वारा हुए स्वास्थ्य परीक्षण में कक्षा प्रथम का छात्र रेमो जी (07) पुत्र गुड्डू राम में जन्मजात हृदय दोष पाया गया। छात्र के जन्म से ही दिल मे छेद है मिला।  धनाभाव के कारण छात्र के परिजन छात्र के दिल का आपरेशन कराने की स्थिति और हैसियत में नही थे।

प्रधानाध्यापिका पीहू के विशेष आग्रह और प्रयास से प्रभारी डीईआईसी मैनेजर डॉ संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र के निःशुल्क आपरेशन की सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी  डॉ जयंत कुमार द्वारा निःशुल्क आपरेशन के लिए श्री सत्य साईं संजीवनी इंटरनेशनल सेंटर फॉर चाइल्ड हार्ट केअर पलवल हरियाणा का पत्र छात्र के साथ प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय को दिया गया।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking