Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय समाज कार्य विभाग के छात्रों ने किया अपायल ग्रामसभा में 201 पौधारोपण

-सराहनीय कार्य

-गांव के लगभग दो सौ बच्चों में किताब कापी और पेंसिल का वितरण भी

गीतांजलि सेवा समिति के तत्वधान में संपन्न हुआ प्रकृति सेवा का यह काम

बलिया :  पर्यावरण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय समाज कार्य विभाग के छात्रों ने विकासखंड बेरुआरबारी के अपायल गांव में प्रकृति सुरक्षा संरक्षा की दिशा में बड़ा कार्य किया। गांव में गीतांजलि सेवा समिति के तत्वावधान में 201.पौधों का रोपण किया गया वहीं गांव के बच्चों को किताब कापी वितरित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य था कि लोग पर्यावरण के प्रति सतर्क रहें, प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें तथा शिक्षा के प्रति जिम्मेदारी से उन्हें मार्गदर्शन दे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीतांजलि सेवा समिति के प्रबंधक कृष्ण मोहन सिंह तथा कोषाध्यक्ष सुप्रिया सिंह और विशिष्ट अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की शैक्षणिक निदेशक प्रोफेसर पुष्पा मिश्रा और असिस्टेंट प्रोफेसर नीति कुशवाहा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अपराजिता उपाध्याय  उपस्थित थी।  मुख्य रूप से अश्वनी प्रताप सिंह निखिल सिंह मुबारक अली अंकिता सिंह ऋषभ पटरजू जेबा  नेहा पांडेय हर्ष जी अश्वनी सिंह अपायल ग्राम प्रधान हरिओम यादव उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन अम्बरीष ओझा और अभिवादन मुबारक अली ने किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking