शशिकांत ओझा
बलिया : अपने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे के नेतृत्व में टाउनहाल (बापूभवन) स्थित डाकघर पर उपस्थित होकर पुरानी पेंशन बहाली व केन्द्र के समान मेमोरेंडम जारी करने हेतु प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखा।
पोस्टकार्ड अभियान का शुभारम्भ करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे ने कहा कि आज के बाद यह अभियान सभी ब्लॉकों में विभिन्न तिथियों पर संचालित होगा और ब्लॉक कार्यकारणी द्वारा अभियान चलाकर प्रत्येक शिक्षक/कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली अभियान से जोड़ा जाएगा। उक्त अवसर पर शिक्षकों ने चेताया कि यदि शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो शिक्षक व कर्मचारी एकजूट हो कर आगामी लोकसभा चुनाव में वोट की चोट कर सरकार के खिलाफ मतदान करने के लिए विवश होंगे।
अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यदि नई पेंशन स्कीम को सरकार सही मानती है, तो इसे सांसदों, विधायकों व मंत्री जी लोगों पर भी लागू करना चाहिए। एक देश एक संविधान तो फिर पेंशन पर दो विधान क्यों। पोस्टर लिखने के अभियान में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश सिंह, संरक्षक अरुण कुमार सिंह, डॉ. आशुतोष शुक्ला, राघवेन्द्र प्रताप राही, आशीष श्रीवास्तव, परशुराम यादव, जितेन्द्र वर्मा, अनिल सिंह, संजय वर्मा, अवधेश सिंह, उपेन्द्र नरायण सिंह, अजीत यादव, सुरेश वर्मा सहित सैकड़ों अध्यापक मौजूद थे।