Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

प्रधानमंत्री ने गंगा विलास क्रूज़ को हरी झंडी दिखाने के साथ ही फ्लोटिंग जेटी का किया उद्घाटन 

-देश का सबसे बड़ा जलमार्ग जनता को समर्पित

-वाराणसी में फाइब स्टार टेंट सिटी का भी हुआ उद्घाटन, सीएम योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद

-बिहार से सटे बलिया जिले के हुकुम छपरा में सांसद मस्त की उपस्थिति में आयोजन

शशिकांत ओझा

समाज जागरण टीम : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देशके सबसे लंबे जलमार्ग पर वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए गंगा विलास क्रूज और मालवाहक जलयान को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बलिया, गाजीपुर व बिहार में बनी फ्लोटिंग जेटी का भी बटन दबाकर उद्घाटन किया। बिहार में पटना जिले के दीघा, नकटा दियारा, बाढ़, पानापुर और समस्तीपुर जिले के हसनपुर में पांच सामुदायिक घाटों की आधारशिला भी प्रधानमंत्री ने रखी। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

न ई दिल्ली से  प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल व गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के लिए समुद्री कौशल विकास केंद्र का भी लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री गुवाहाटी में पांडु टर्मिनल में जहाज मरम्मत सुविधा और एलिवेटेड रोड का भी शिलान्यास किया। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए मकर संक्रांति व लोहड़ी की सभी को बधाई दी। पीएम ने कहा कि हमारे त्योहारों में दान, आस्था, तपस्या और आस्था के बीच नदियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। यह नदी जलमार्ग से संबंधित परियोजनाओं को और अधिक महत्वपूर्ण बनाता है। बताया कि काशी से डिब्रूगढ़ तक सबसे लंबे रिवर क्रूज को आज हरी झंडी दिखाई जा रही है, जो विश्व पर्यटन मानचित्र पर उत्तर भारत के पर्यटन स्थलों को सामने लाएगा। कहा कि पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार, असम में समर्पित की जा रही एक हजार करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाएं पूर्वी भारत में पर्यटन और रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा देंगी।

प्रधानमंत्री ने प्रत्येक भारतीय के जीवन में गंगा नदी की केंद्रीय भूमिका को भी रेखांकित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि रिवर क्रूज में सभी के लिए कुछ न कुछ खास है। आध्यात्मिकता चाहने वालों को काशी, बोधगया, विक्रमशिला, पटना साहिब और माजुली जैसे गंतव्यों को कवर किया जाएगा। एक बहुराष्ट्रीय क्रूज अनुभव की तलाश करने वाले पर्यटकों को बांग्लादेश में ढाका के माध्यम से जाने का अवसर मिलेगा। और जो भारत की प्राकृतिक विविधता को देखना चाहते हैं, उनके लिए सुंदरबन और असम के जंगलों से होकर गुजरेगा। प्रधान मंत्री ने कहा कि इस क्रूज का उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण महत्व है, जो भारत की नदी प्रणालियों को समझने में गहरी रुचि रखते हैं। यह उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो भारत के असंख्य पाक और व्यंजनों का पता लगाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने क्रूज पर्यटन के नए युग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे देश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

वाराणसी में सीएम योगी ने रखी बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कहा कि 8 वर्षों में बदलते भारत को दुनिया ने देखा हैं। विगत वर्षों में काशी अपने पुरातन कलेवर को बनाये रखते हुए वैश्विक मंच पर स्थापित हुआ है। वाराणसी में अब पर्यटन और रोजगार में बढ़ोतरी होगी। कहा कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गंगा को स्वच्छ एवं अविरल किया गया। वाराणसी में यात्री जल परिवहन शुरू होने से लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। काशी के नाविकों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। नावों को सीएनजी में तब्दील कराया गया था। यात्री जल परिवहन के माध्यम से काशी में पर्यटन को बढ़ावा मिला है। आज काशी में पर्यटकों के आवक में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उपस्थित लोगो ने पीएम मोदी के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ का भाषण ध्यान पूर्वक सुना। 

वाराणसी टेंट सिटी का भी प्रधानमंत्री ने किया  उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी की टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया। टेंट सिटी को लेकर पीएम ने कहा कि  ये भारत के विकास का उदाहरण है। ये नए भारत के विकास का प्रतिबिंब है। गंगा विलास की शुरुआत होना साधारण नहीं है। सनद रहे वाराणसी टेंट सिटी को फाइब स्टार सुविधा से युक्त किया गया है। बनारस सहित पूरे देश के लोगों की नजर इस पर है।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking