
शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को दलालों से मुक्त रखने के लिए सरकार और पुलिस विभाग कटिबद्ध है। पुलिस विभाग ने दलालों की सूचना देने पर पांच हजार इनाम भी निर्धारित किया गया है। पुलिस विभाग ने विधिवत इसका इस्तेहार जारी किया है।

पुलिस का कहना है दलालों से सावधान रहें। 17 और 18 फरवरी को होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी उम्मीदवारों को सचेत किया जाता है कि बहुत से दलाल टाइप के लोग आपको यह झाँसा दे सकते हैं कि इतने रुपए दे दो, तो तुम्हारा एग्जाम पास करवा देंगे या पेपर आउट कराने का जुगाड़ हमारे पास है। इतने रुपए दो, तो पेपर एग्जाम से पहले मिल जाएगा। ऐसे फ्रॉड और दलालों के झाँसे में न आएं। ये आपको धोखा देंगे और फिर आप पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने आयेंगे। ऐसे फ्रॉड और दलालों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और सूचना सही होने पर सूचना देने वाले को 5 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।