बलिया : प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप सूबे को अपराध और अपराधियों से मुक्त करने के अभियान में बलिया पुलिस भी क्रियाशील है। जिले को अपराध मुक्त बनाने और अपराधियों को सजा दिलवाने का अभियान पुलिस चला रही है।
पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर और अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में पुलिस अपराधियों पर कसर बनकर टूट रही है। दिन प्रतिदिन चोरी और विभिन्न अपराधों से संलिप्त अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने किया जनपद के समस्त पैरोकारों, कोर्ट मुहर्रिर के बैठक, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
बलिया : अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने पुलिस लाइन सभागार में पुलिस उपाधीक्षक तथा जनपद के समस्त पैरोंकारों व कोर्ट मुहर्रिर, सभी थानों से लगाए गये उपनिरीक्षकगण व कर्मचारियों के साथ बैठक किया।
बैठक में मिशन शक्ति अभियान के तहत चिन्हित मुकदमों की प्रभावी पैरवी करते हुए शीघ्र अतिशीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
गैंगेस्टर एक्ट के तीन अभियुक्तों को पांच का कारावास, 25-25 हजार का जुर्माना
बलिया : जनपद में महत्वपूर्ण चिन्हित मुकदमे में प्रभावी पैरवी कर अभियोग में त्वरित निस्तारण हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में मानिटरिंग सेल, विशेष लोक अभियोजक, संयुक्त निदेशक अभियोजन व पैरोकारों की प्रभावी पैरवी के चलते थाना सुखपुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 56/2011 धारा 2/3 (1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में न्यायालय विशेष न्यायाधीश (गैंगेस्टर एक्ट) अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं0-7 द्वारा दोष सिद्ध अभियुक्तों पिन्टू यादव पुत्र सूरज यादव, अनूप यादव पुत्र लक्ष्मी यादव तथा इशरार अहमद उर्फ मिन्टू पुत्र सलीम अहमद समस्त साकिनान ग्राम बिलारी थाना सुखपुरा को धारा ⅔ (1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में दोषी पाते हुए 05 वर्ष के कठोरतम कारावास की सजा और 25-25 हजार रू० के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थ दण्ड अदा न करने की दशा में अभियुक्तों को 03 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
सिकंदरपुर पुलिस ने किया बाइक चोरी कर उसके पार्टस को बेचने वाले 03 शातिर चोर गिरफ्तार
बलिया : अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। उनि मुरारी मिश्र मय हमराह फोर्स के देखभाल क्षेत्र, रात्रि गस्त हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबीर खास सूचना मिली कि 03 व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल को बेचने के लिए कही जाने वाले हैं। इस सूचना पुलिस बल उपरोक्त द्वारा मैनापुर मोड़ पर पहुंचकर बैरिकेटिंग कर चेकिंग की जाने लगी चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण रंजीत सिंह उर्फ राणा पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी वार्ड नं0-02 कस्बा मनियर थाना मनियर, राम प्रकाश रावत पुत्र परमा प्रसाद रावत निवासी कोटवा कस्बा मनियर थाना मनियर तथा भृगुनाथ यादव पुत्र अर्जुन यादव निवासी बड़ा बाजार कस्बा मनियर थाना मनियर को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे 03 अदद मोटरसाईकिल व मोटरसाईकिल के पार्ट्स चोरी किये गये बरामद हुए।
रसड़ा पुलिस ने किया गौ-तस्करी मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया : अपराध नियत्रंण व वांछित तथा इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रसड़ा पुलिस टीम द्वारा मुखबीरी सूचना पर ग्राम नदौली से 02 अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद वाहन पिकअप नं0 UP61T 8070 पर लदे 05 राशि गोवंश गाय बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना में मु0अ0सं0-208/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण अमलेश यादव पुत्र स्व. हरख यादव निवासी नदौली थाना रसड़ा दुर्गेश सिंह पुत्र स्व. शम्भू सिंह निवासी सरायभारती थाना रसड़ा को मौके पर ग्राम नदौली से गिरफ्तार किया गया।