Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

जनपद भर के लगभग सभी बैंकों में पुलिस ने एक साथ की चेकिंग

-बैंक और पब्लिक सुरक्षा

-पुलिस अधीक्षक ने निर्देश के अनुपालन में हुई कार्रवाई

-बैंक में संदिग्ध परिस्थिति वाले ग्राहकों से हुई पूछताछ

-अनावश्यक रूप से बैंक में बैठे लोगों को किया बाहर

बलिया : बलिया शहर हो या दूरस्थ बेल्थरारोड, बांसडीह हो या रसड़ा, सिकंदरपुर हो या बैरिया सभी तहसीलों के सभी बैंकों में पुलिस ने सोमवार को एक साथ चेकिंग किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में कार्रवाई हुई। पुलिस ने बैंकों की चेकिंग के दौरान सीसीटीवी कैमरा और अलार्म भी चेक किया। बैंक में संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी हुई तथा बेकार बैठे लोगों को बाहर भी निकाला गया। समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारी मय पुलिस टीम इस अभियान में जुटी रही।

 रविशंकर पांडेय “लालबाबू” बांसडीह प्रतिनिधि के मुताबिक 

 क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व के तहत अपराध और चोरी पर कैसे नियंत्रण रखा जाय।इसके लिए लगातार बांसडीह  पुलिस कसरत कर रही है। उसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार को कोतवाल राजीव मिश्र ने पूरी टीम के साथ संदिग्धों की चेकिंग करते हुए बैंकों में जाकर जांच किया। बैंकों के सामने खड़ी दो पहिया वाहनों को भी गहनता से देखा। बांसडीह इंस्पेक्टर राजीव मिश्र ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में जांच अभियान चल रहा है। बैंकों में जाकर ग्राहकों से मिलकर समझाया गया कि बैंक के सामने दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन खड़ा करते समय खुद भी नजर रखा जाय। सीसी कैमरा सही रखने का बैंक मैनेजर से आग्रह किया गया।ताकि अपराधी किस्म के लोगों को पकड़ने में आसानी हो।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking